अमरनाथ हमले के विरोध में वीएचपी का देशव्यापी प्रदर्शन

 जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों हुए आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है;

Update: 2017-07-11 12:22 GMT

नई दिल्ली।  जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों हुए आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। वीएचपी दिल्ली में बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध जताएगी।

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बसंल ने आईएएनएस को बताया, "अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में हम मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।"

वीएचपी के प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने तथा जम्मू एवं कश्मीर को सुरक्षित स्थान बनाने की मांग की उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।
 

Tags:    

Similar News