योहाना कोंटा को मात देकर वीनस विलियम्स ने किया मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा को मात देकर मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 17:35 GMT
मियामी। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा को मात देकर मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-8 वीनस ने मौजूदा विजेता कोंटा को मंगलवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में हराया।
वीनस ने वर्ल्ड नम्बर-14 कोंटा को 5-7, 6-1, 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की है, जहां उनका सामना हमवतन डेनिले कोलिंस से होगा।
कोलिस ने महिला एकल वर्ग के एक अन्य चौथे दौर के मैच में रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका प्यूग को 3-6, 6-4, 6-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
वीनस ने कोंटा के खिलाफ 12 माह पहले खेले गए एक मैच में सीधे सेटों में मिली हार का बदला पूरा किया।