वेंकटेश प्रसाद बने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है;

Update: 2018-03-05 13:19 GMT

मुंबई।  भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। प्रसाद ने हाल ही में भारत की जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। 

वेंकटेश ने  किंग्स इलेवन पंजाब का शुक्रिया अदा किया। 

#IPL: Venkatesh Prasad thanks Kings XI for showing confidence in him

Read @ANI Story | https://t.co/UOAWjSJ3M6 pic.twitter.com/RQCWXbDB1o

— ANI Digital (@ani_digital) March 5, 2018


 

आईपीएल में इस पद पर नियुक्ति के लिए ही प्रसाद ने जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वह दोनों पदों का कार्यभार संभालने की सोचते, तो यह लोढा समिति के नियमों का उल्लंघन माना जाता। 

प्रसाद इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। वह 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के गेंदबाजी कोच थे। 

इसके बाद, वह 2009-10 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बने। 2011 से 2013 तक उन्होंने फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार संभाला। 

Tags:    

Similar News