वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ जायेंगे
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर 26 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आयेंगे। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 13:21 GMT
लखनऊ। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर 26 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आयेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नायडू 26 मई को 1315 बजे नवाब नगरी पहुंचेगे और करीब दो घंटे राजभवन में विश्राम करेंगे। शाम चार बजे वह गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नये भवन का लोकार्पण करेंगे।
उप राष्ट्रपति शाम सवा पांच बजे साइंटेफिक कंनवेंशन सेंटर में ‘अनकहा’ नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे जिसके बाद वह शाम सात बजे दिल्ली लौट जायेंगे।