उत्तराखंड के श्रृषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर वाहन खड्डे में गिरा, दो की मौत
उत्तराखंड के श्रृषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर एक वाहन करीब 150 मीटर गहरे खड्डे में गिर गया जिसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी और 10 घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-25 16:15 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के श्रृषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर एक वाहन करीब 150 मीटर गहरे खड्डे में गिर गया जिसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी और 10 घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमांद से दो किलोमीटर पहले चंबा की तरफ जाते हुए कुनेर गांव के नजदीक एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गया। वाहन में करीब 12 व्यक्ति सवार थे। पुलिस के अनुसार दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला है।
पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सात घायलों को चंबा के राजकीय चिकित्सालय और तीन को कमान चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।