बलिया में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 वाहन बरामद

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से चोरी की 12 दोपहिया वाहन बरामद;

Update: 2019-09-05 19:28 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से चोरी की 12 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने आज कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सात वाहन चोर सदर कोतवाली क्षेत्र के धरीक्षन दास की कुटिया के पास चोरी के बारह वाहनों के साथ मौजूद हैं जिसके बाद पुलिस ने एक खंडहरनुमा मकान को घेरकर तलाशी ली और चोरों को वाहनों के साथ धर दबोचा।

वाहन चोरों ने पुलिस को कहा कि सभी वाहन अलग-अलग स्थान से चोरी कर यहां इकट्ठा किया गया है।एक-दो दिन में वाहनों को बिहार ले जाकर बेचने की तैयारी चल रही थी कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को एक चोर के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला है।

Full View

Tags:    

Similar News