पांच साल बाद लीना डनहम और जैक एंटोनोफ ने अपने संबंध तोड़े
अभिनेत्री लीना डनहम और जैक एंटोनोफ ने पांच साल बाद अपने संबंध तोड़ लिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-09 16:52 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री लीना डनहम और जैक एंटोनोफ ने पांच साल बाद अपने संबंध तोड़ लिए हैं। 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, डनहम (31) और एंटोनोफ (33) ने 2012 में डेट करना शुरू किया था। दोनों दिसंबर में अलग हो गए थे।
सूत्र ने कहा, "यह फैसला दोनों ने मिलकर किया है। वे अलग-अलग रह रहे थे और उन्हें समझ आ गया कि संबंध समाप्त कर लेना ही समझदारी है। वे एक-दूसरे के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं फिर चाहे वह जो भी हो। वे दोनों आगे बढ़ रहे हैं।"