वसुन्धरा राजे ने आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन के मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी;

Update: 2017-08-07 14:43 GMT

जयपुर।  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन के मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने जब उनकी कलाई पर राखी बांधी तो सभी कमांडो भावुक हो गये।

राजे को एसओएस चिल्डंन विलेज, शास्त्री नगर से आई बच्चियों ने राखी बांधी तो उन्होंने बच्चियों काे आशीर्वाद देकर उपहार भी दिये। राजे को झालावाड़ के भगवानपुरा से आए भाई राम और श्याम ने भी राखी बांधी और चुनरी ओढाई।

मुख्यमंत्री ने भी दोनों भाईयों को राखी बांधकर उन्हें उपहार दिए। राम और श्याम पिछले कई सालों से रक्षाबंधन पर श्रीमती राजे को राखी बांधने आते हैं। इस अवसर पर झालावाड़, जैसलमेर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने भी मुख्यमंत्री को राखी बांधी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
 

Tags:    

Similar News