वरुण शर्मा मुझे किसी को भी डेट करने नहीं देगें : कृति सैनन​​​​​​​

 अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि 'अर्जुन पटियाला' में उनके सह-कलाकार वरुण शर्मा उन्हें लेकर बेहद रक्षात्मक

Update: 2019-07-27 12:39 GMT

मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि 'अर्जुन पटियाला' में उनके सह-कलाकार वरुण शर्मा उन्हें लेकर बेहद रक्षात्मक हैं और वह कभी भी उन्हें किसी को डेट नहीं करने देंगे। कृति ने कहा, "वरुण शर्मा मुझे लेकर रक्षात्मक हैं और वह मुझे कभी भी किसी को डेट करने नहीं देंगे।"

क्यों कृति अपनी डेटिंग लाइफ को हमेशा लो प्रोफाइल रखती हैं? तो इस पर कृति ने कहा, "अगर मैं कल किसी को डेट भी करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं दुनिया को यह बात बताऊंगी क्योंकि मुझे लगता है कि यह जानकारी केवल मेरे लिए और मेरे करीबी लोगों के लिए है। मैं नहीं चाहती कि कोई अजनबी मेरे संबंध को जज करे।"

कृति, वरुण और 'अर्जुन पटियाला' में उनके एक और सह कलाकार दिलजीत दोसांझ ने 'बाय इन्वाइट ओनली' शो में अपनी-अपनी बात रखी।

बता दें कि पहले कृति सेनन का नाम ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन पर कुछ भी नहीं कहा। इसके बाद से कृति सेनन सिंगल हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News