वरुण ने सारा के ग्रेजुएशन की तस्वीर को बताया 'सर्वश्रेष्ठ'
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री सारा अली खान को हाल ही में साझा की गई अभिनेत्री के ग्रेजुएशन वाले दिन की तस्वीर पर एक कमेंट के साथ मजेदार तरीके से ट्रोल किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-20 14:59 GMT
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री सारा अली खान को हाल ही में साझा की गई अभिनेत्री के ग्रेजुएशन वाले दिन की तस्वीर पर एक कमेंट के साथ मजेदार तरीके से ट्रोल किया है। सारा ने हाल ही में चार साल पहले कोलंबिया विश्वविद्यालय से अपने ग्रेजुएशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं।
तस्वीर पर अभिनेता ने कमेंट किया है, "अब तक तुमने जितनी तस्वीरें साझा की हैं, उनमें सर्वश्रेष्ठ।"
उनके कमेंट पर 10,584 लाइक्स मिले हैं।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक मोनोक्रोम तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद टी-शर्ट और जैकेट पहन रखा है।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "सेक्स ऑन फायर।"
सारा और वरुण जल्द ही 'कुली नं. 1' में नजर आएंगे।