संयंत्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर आज विविध कार्यक्रम

संयंत्र द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने सम्बंधित सभी कार्यक्रमों का आयोजन 5 जून को किया जायगा;

Update: 2023-06-05 10:04 GMT

भिलाईनगर। संयंत्र द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने सम्बंधित सभी कार्यक्रमों का आयोजन 5 जून को किया जायगा। यह आयोजन  मिशन लाईफ, लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट के अंतर्गत किया जायगा।

जिसके तहत सुबह 6.30 बजे इस्पात भवन से इक्वीप्मेंट स्क्वेयर तक वाकथान का आयोजन होगा। इस  वाकथान का फ्लेग ऑफ  संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता करेंगे। इस आयोजन में संयंत्र के कार्मिक तथा अधिकारी हिस्सा लेंगे।

सुबह 7 बजे, ग्राम कोनारी वर्धा में सीएसआर व ग्राम पंचायत के सहयोग से तालाब की सफाई करायी जायगी तथा उसके आसपास वृक्षारोपण कराया जायगा। इसके अलावा सुबह 8.30 बजे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए  डॉ एम रविन्द्र नाथ के आतिथ्य में चिकित्सालय के विभिन्न कार्यक्रमों में वाकथान, वाटर हार्वेस्टिंग स्कीम का उद्घाटन, पुरस्कार वितरण तथा स्किट (प्रहसन) का आयोजन किया जायेगा।

सुबह 9.30 बजे हॉस्पिटल सेक्टर के क्रास स्ट्रीट 4 के मैदान में वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, वन विकास निगम के सदस्य भी मौजूद होंगे।

सुबह 10.15 बजे, संयंत्र के प्रोपेन प्लांट में भी वृक्षारोपण किया जायगा  विदित हो कि विगत 1 माह से पर्यावरण जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम संयंत्र द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। 

मिशन लाईफ कार्यक्रम का समापन समारोह तथा विश्व पर्यावरण दिवस समारोह  5 जून 3.45 बजे से भिलाई निवास में आयोजित किया जायगा।

Full View

Tags:    

Similar News