वाराणसी : रेलवे गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल राख हो गया
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन (सिटी रेलवे) के पास अलईपुर स्थित रेलवे गोदाम में आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसे काबू करने के लिए दर्जनों दमकलकर्मी घंटों जूझते रहे।
#Varanasi: Fire broke out at a godown in Alaipur, last night. The fire was doused after operations of 5 hours. pic.twitter.com/y4grCqbyM0
उन्होंने बताया कि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। माल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।