वाराणसी का सस्पेंस खत्म :कांग्रेस ने अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ उतारा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अजय राय को मैदान में उतारा;

Update: 2019-04-25 13:52 GMT

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अजय राय को मैदान में उतारा है इसके साथ ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के वहां से चुनाव लड़ने अटकले समाप्त हो गयी। 

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से आज यहां विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने वाराणसी सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है । इसके साथ ही गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है । 

गौर तलब है कि मीडिमा में पिछले कुछ दिनों से अटकले लगायी जा रही थी कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेगी और श्री मोदी को टक्कर देगी लेकिन  राय के उम्मीदवार बनने सभी अटकलों पर विराम लग गया है । 

कांग्रेस ने अब तक 424 लाेकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है । 

Full View

 

Tags:    

Similar News