मेक्सिको में वैन की ट्रक से टक्कर, 12 लोगों की मौत
मेक्सिको के इकाटेपेक के पास राजमार्ग पर वैन के ट्रक से टकराने की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 11:28 GMT
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के इकाटेपेक के पास राजमार्ग पर वैन के ट्रक से टकराने की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह हुई। इस दुर्घटना में वैन में सफर कर रहे लोगों की ही मौत हुई है।
प्रशासन के मुताबिक, तेज रफ्तार वैन के ब्रेक फेल हो गए और यह राजमार्ग के एक ओर खड़े ट्रक से जा टकराई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीम ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की जबकि नौ घायल हैं।