वाजपेयी हर भारतीय के दिलोदिमाग में बने रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को असाधारण व्यक्त्वि बताते हुए शुक्रवार को उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी;

Update: 2018-08-17 21:50 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को असाधारण व्यक्त्वि बताते हुए शुक्रवार को उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा, "अटलजी हर भारतीय के दिलोदिमाग में बने रहेंगे।" मोदी ने ट्वीट किया, "अटलजी, आप हर भारतीय के हृदय और मानस में बने रहेंगे। हमारे देश के निर्माण की दिशा में आपके महान योगदान के लिए कोई शब्द नहीं हो सकता है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सभी भागों, समाज के सभी वर्गो के लोग असाधारण व्यक्तित्व, जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण योगदान दिया, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली पहुंचे। 

दिवंगत नेता की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ अपराह्न् चार बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर की गई। उनको अंतिम विदाई देने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और भारी तादाद में भारतीय और विदेशी उच्चाधिकारी पहुंचे थे। 

Full View

Tags:    

Similar News