वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन

आगामी 9 जुलाई को वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ मौके पर उन विद्यार्थियों का सम्मान करेगा;

Update: 2017-06-28 18:18 GMT

रायपुर। आगामी 9 जुलाई को वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ मौके पर उन विद्यार्थियों का सम्मान करेगा जिन्होंने केन्द्रीय और राज्य की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्थान बनाया और अपने परिवारए समाज व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि 10वी और 12वीं सीजी बोर्ड में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले और सीबीएसई/आईसीएसई में 80 या उससे अधिक प्रतिशत अंकों के साथ सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।

सम्मान के रूप में छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया जाएगा। अभिनंदन कार्यक्रम प्रभारी ऋषि गुप्ता ने बताया कि मेधावी छात्रों के परिजन पंजीयन हेतु वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, 405 नेशनल कार्पोरेट पार्क, अनुपम गार्डन के सामने 30 जून 2017 तक कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम प्रभारी ऋषि गुप्ता के वाट्सएप नंबर 8871245802 पर भी पंजीयन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को फाउंडेशन द्वारा कैरियर गाइडेंस भी किया जाएगा।

वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राकेश केशरवानी एवं अशोक वैश्य ने बताया कि वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन ने स्थापना के तीन वर्ष की अल्प अवधि में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प, वृक्षारोपण, गर्मी में सार्वजनिक प्याउ सहित अनेक प्रांत तथा राष्ट्र स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है तथा फाउंडेशन आगे भी जन कल्याण कार्यों में सहभागिता करता रहेगा।

Tags:    

Similar News