वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालु की हृदयाघात से मौत
जम्मू-कश्मीर के रईसी जिले में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु की हृदयाघात से मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 11:48 GMT
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के रईसी जिले में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु की हृदयाघात से मौत हो गयी।
पुलिस ने बुधवार को डिस्पेंसरी भवन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया कि एक श्रद्धालु कटरा से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के बीच एक्स-रे प्वाइंट भवन के पास अचानक बेहोश हो गया, जिसकी पहचान दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर के निवासी सुरेंद्र गोले के रूप हुई।
उन्होंने बताया कि उसे तुरंत ही डिस्पेंसरी भवन में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को रिश्तेदारों को सौंपने एवं कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एक जांच अधिकारी को नियुक्त किया गया है।