वाघेला की पार्टी का दावा - गुजरात चुनाव के बाद पलट दिया जाएगा जीएसटी में राहत का फैसला

मुख्यमंत्री वाघेला की अगुवाई वाले जनविकल्प मोर्चा ने जीएसटी में राहत को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री तथा गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के चुनाव प्रभारी अरूण जेटली पर प्रशासनिक गड़बड झाले का आरोप लगाते हुए

Update: 2017-11-12 00:28 GMT

गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला की अगुवाई वाले जनविकल्प मोर्चा ने जीएसटी में राहत को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री तथा गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के चुनाव प्रभारी अरूण जेटली पर प्रशासनिक गड़बड़ झाले का आरोप लगाते हुए।

आज हमला बोला और चेतावनी दी कि अगर इस मामले में श्री जेटली ने जनता से माफी नहीं मांगी तो यह उनका जबरदस्त विरोध करेगी।

पार्टी ने यह भी दावा किया है कि जीएसटी में 28 प्रतिशत के कर से 177 वस्तुओं को हटा कर 18 प्रतिशत के कर दर वाले स्लैब में डालने का फैसला गुजरात चुनाव के बाद फिर से पलट दिया जाएगा। ऐसा कर राजस्व में कमी की बात कर किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News