कोरोना के लिए टीकाकरण जरुरी है न कि एक दिवसीय लॉकडाउन: उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को मध्य प्रदेश में एक दिवसीय कोरोना लॉकडाउन को व्यर्थ बताया और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की मांग की;
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को मध्य प्रदेश में एक दिवसीय कोरोना लॉकडाउन को व्यर्थ बताया और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की मांग की।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना से असल में निपटने के लिए टीकाकरण जरुरी है न कि एक दिवसीय लॉकडाउन।
नेकां उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया,“यह जानलेवा वायरस 2-14 दिन में तेजी से बढ़ता है, एक दिन का लॉकडाउन व्यर्थ कदम है। टीका ही इसका माकूल जवाब है ना कि एक दिन का लॉकडाउन। अधिक से अधिक लोगों को टीके लगायें।”
With a rampaging virus that has a 2-14 day incubation period this one day lockdown is meaningless tokenism. All it will do is create a misplaced sense of complacency. Vaccines are the answer not one day lockdowns. Open up vaccines to more people. https://t.co/JMGMRihDga
उन्होंने मध्य प्रदेश की एक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंदौर में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण लॉकडाउन लगने से सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उमर ने हाल ही में कहा है “कितनी शर्म की बात है कि हम में से कई लोग कोरोना की एक वैक्सीन पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जबकि यह मान रही है कि वैक्सीन की 6.5 फीसदी खुराक बर्बाद हो रही है। अगर सभी आयु वर्ग के लिए टीके लगाने की अनुमति दी जाती है तो कोरोना वैक्सीन की खुराक की बर्बादी में कमी आ सकती है।”