कपड़ों का चयन व्यक्तित्व के हिसाब से ही करती हूं: वाणी कपूर

अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह कपड़ों का चयन अपने व्यक्तित्व के हिसाब से ही करती हैं, लेकिन बाहर जाते वक्त वह अपने लुक के मामले में लापरवाही नहीं बरतती हैं;

Update: 2017-08-21 11:40 GMT

मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह कपड़ों का चयन अपने व्यक्तित्व के हिसाब से ही करती हैं, लेकिन बाहर जाते वक्त वह अपने लुक के मामले में लापरवाही नहीं बरतती हैं। लॅक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2017 में डिजाइनर जोड़ी सोनम व पारस मोदी के परिधानों के लिए रैंप पर वॉक करती नजर आईं। 

वाणी से जब उनकी फैशन चयन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे बेपरवाह या खराब दिखना पसंद नहीं है, लेकिन मैं जरूरत से ज्यादा सजावट भी नहीं करती हूं। मैं खुद बहुत ही सादा रखती हूं और मैं वास्तव में जैसी हूं, उसी तरह खुद को पेश करती हूं।" 

Tags:    

Similar News