वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग, सोसायटी में मची अफरातफरी
वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसायटी में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट संख्या 209 में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई
सेवक मौजूद, महाराज आश्रम में सुरक्षित अनुयायियों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू
- फायर ब्रिगेड और पुलिस की घंटों की मेहनत अधिकांश सामान जलकर हुआ नष्ट
- स्वास्थ्य सुविधाओं को नुकसान आईसीयू जैसी व्यवस्था आग से प्रभावित होने की आशंका
मथुरा। वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसायटी में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट संख्या 209 में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूत्रों के अनुसार, आग लगने के समय फ्लैट में केवल एक सेवक मौजूद था। संत प्रेमानंद महाराज स्वयं पिछले एक माह से रमणरेती स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम में रह रहे हैं और घटना के समय वहीं थे।
आग की सूचना मिलते ही अनुयायी तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मीडिया कर्मियों और स्थानीय लोगों को फ्लैट तक जाने से रोक दिया गया। अनुयायियों ने आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ और पुलिस टीम भी मौके पर पहुँची। घंटों की मेहनत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन बताया जा रहा है कि फ्लैट में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया।
गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में उनके स्वास्थ्य की विशेष देखभाल के लिए आईसीयू जैसी व्यवस्था की गई थी। महाराज की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और उन्हें सप्ताह में कई बार डायलिसिस की आवश्यकता होती है। आग से इन स्वास्थ्य सुविधाओं को कितना नुकसान पहुँचा है, इसका विस्तृत आकलन अभी बाकी है।