आनंद विहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप

आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस में इटावा रेलवे स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-08-26 22:57 GMT

अमृत भारत एक्सप्रेस में आग की सूचना से हड़कंप, इटावा में ट्रेन रोकी गई

  • इटावा के पास अमृत भारत ट्रेन में धुआं, अफवाह से मची अफरा-तफरी
  • सिगरेट से डस्टबिन में लगी आग, फायर अलार्म बजते ही रुकी ट्रेन
  • टॉयलेट डस्टबिन में सिगरेट से उठा धुआं, ट्रेन में मची हलचल
  • इटावा में ट्रेन में आग की अफवाह, 15 मिनट रुकी अमृत भारत एक्सप्रेस

इटावा। आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस में इटावा रेलवे स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मैनपुरी फाटक पर रोका गया।

आग की अफवाह पर यात्री उतरे नीचे, प्रशासन मौके पर पहुंचा

आग लगने की अफवाह पर यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। घटना की जानकारी पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे।

एस-3 कोच के टॉयलेट में सिगरेट से उठा धुआं

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की यह घटना अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 15558 के एस-3 कोच की है। कोच के टॉयलेट के डस्टबिन में किसी ने सिगरेट फेंक दी, जिस कारण धुआं उठने लगा। ट्रेन में लगे फायर अलार्म बजने पर गाड़ी रोकी गई थी।

15 मिनट की रुकावट के बाद ट्रेन को किया रवाना

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी फाटक पर ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही, उसके बाद ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक कर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को चेक करके उसको आगे के लिए रवाना कर दिया।

एसडीएम ने दी जानकारी: कोई बड़ी घटना नहीं, सभी यात्री सुरक्षित

इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि आनंद बिहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस में इटावा के रामनगर फाटक के पास आग लगने की सूचना मिली। रेलवे और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि कूड़ेदान में आग लग गई थी। यह कोई बड़ी आग नहीं थी और कोई बड़ी घटना नहीं घटी। आग को तुरंत बुझा दिया गया। ट्रेन आठ से दस मिनट तक वहां रुकी रही, इटावा स्‍टेशन पर पहुंचने के बाद चेक करके ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। रेलवे विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Similar News