यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों की रोकथाम के लिए संयुक्त जागरूकता अभियान
कोहरे व धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए मंगलवार को जेवर टोल प्लाजा पर जेपी इंफ्राटेक प्रबंधन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया;
कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग हेतु पुलिस और प्रबंधन की पहल
- टोल प्लाजा पर चालकों को दिए गए दिशा-निर्देश और पंपलेट
- भारी वाहनों के लिए रात में मुफ्त चाय-पानी और रिफ्लेक्टिव टेप की सुविधा
- कोहरे के दौरान ट्रैक्टरों के प्रवेश पर रोक, गति सीमा पर सख्ती
जेवर। कोहरे व धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए मंगलवार को जेवर टोल प्लाजा पर जेपी इंफ्राटेक प्रबंधन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जेवर टोल प्लाजा के प्रबंधक अनुज चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यातायात के लिए नई दिशा निर्देशानुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। जेपी इंफ्राटेक के महा प्रबंधक आनंद बृजराज सिंह के नेतृत्व में चालकों को जागरूक किया गया।जिसमें 50मीटर से कम की दृष्टया होने पर गश्त वाहनों व पुलिस द्वारा सभी वाहनों को कैफेटेरिया या जन सुविधा क्षेत्र में रोकने की सुविधा दी जा रही है, टोल प्लाजा व गश्त वाहनों के माध्यम से लाउडस्पीकर द्वारा कोहरे व गति नियंत्रण की चेतावनी दी जा रही है, सुरक्षित ड्राइविंग पंपलेट वितरण किए जा रहे हैं, डिजिटल प्रदर्शन बोर्ड द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग व कोहरे संबंधित उचित जानकारी व निर्धारित नई अधिकतम गति सीमा को प्रदर्शित किया जा रहा है। जेवर, मथुरा व आगरा टोल प्लाजा पर भारी वाहनों के चालकों के लिए रात के समय निःशुल्क चाय व पानी की व्यवस्था की गई है तथा बसों, ट्रकों व ट्रैक्टरों के पीछे निःशुल्क रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का कार्य किया जा रहा है। निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों का डेटा सभी चार जिलों में एनआईसी पोर्टल पर दिया जा रहा है जिससे लापरवाही बरतने वाले वाहनों पर आरटीओ द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।
सहायक महाप्रबंधक कॉरिडोर जेके शर्मा ने बताया कि कोहरे के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर दिन के समय में भी ट्रैक्टरों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इस मौके पर महाप्रबंधक रखरखाव जयप्रकाश, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभारी यातायात निरीक्षक राजेंद्र दीक्षित, टोल प्लाजा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संसार सिंह आदि मौजूद रहे।