उत्तराखंड: बस खाई में पलटी, दुर्घटना में 18 यात्री घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर रामगढ़ के पास आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी;

Update: 2019-01-29 14:52 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर रामगढ़ के पास आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। इस घटना में एक निजी बस 20 मीटर गहरी खाई में पलट गयी, जिसमें 18 यात्री घायल हो गये। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल एवं उसके आसपास पिछले कई दिनों से हिमपात हो रहा है। ऊंची चोटियों में सोमवार रात भी भारी हिमपात हुआ। हिमपात के बाद आज सुबह रामगढ़ के पास एक बड़ी अनहोनी होने से टल गयी। 

बस हल्द्वानी से धारी जा रही थी और कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन की यह यात्री बस हिमपात के बाद सड़क में फिसलन बढ़ने से 20 मीटर गहरी खाई में पलट गयी। गनीमत रही कि बस कुछ ही दूर जाकर पेड़ों के पास अटक गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस में चालक एवं परिचालाक समेत 20 लोग सवार थे। जिसमें से 18 लोगों को चोटें आयी हैं।

सूत्रों के अनुसार बर्फ एवं पाले के कारण सड़क में फिसलन बढ़ गयी और जिसके कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे बस कुछ दूर जाकर खाई में पलट गयी। 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भवाली पुलिस अविलंब मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News