उत्तराखंड : योग प्रशिक्षण शिविर हुुआ प्रारम्भ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राजभवन परिसर में कल से योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो चुका है जिसमें विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-14 18:22 GMT
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राजभवन परिसर में कल से योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो चुका है जिसमें विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
राजभवन में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी स्वेच्छा से, (कार्यालय समय पूर्ण होने के बाद) स्वस्थ व तनाव रहित जीवन शैली को अपनाने के लिए शिविर में योगाभ्यास कर रहे हैं।
एक घंटे का यह योगाभ्यास/ प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षित योगाचार्य के निर्देशन में संचालित हो रहा है जो 21 जून तक निरन्तर जारी रहेगा। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को यह कार्यक्रम प्रातः साढ़े छह बजे से राजभवन के हरित प्रांगण में वृहद् रूप से आयोजित किया जायेगा।