उत्तराखंड : बस गहरी खाई में गिरी
उत्तराखंड के रामनगर से चौखुटिया जाने वाली एक बस गुरुवार को गहरी खाई में गिर गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-06 17:33 GMT
अल्मोड़ा । उत्तराखंड के रामनगर से चौखुटिया जाने वाली एक बस गुरुवार को गहरी खाई में गिर गयी। बस में करीब 22 लोग सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा भतरोच खान से दाे किलोमीटर पहले सोखड़ गदेरे में हुआ है। सवारियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। राहत एवं बचाव दल मौके पर