उत्तराखंड : 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सीबीएसई के मुताबिक बनेगी कार्य योजना

उत्तराखंड इंटरमीडिएट यानी 12वीं राज्य बोर्ड की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है;

Update: 2021-06-03 00:35 GMT

नई दिल्ली। उत्तराखंड इंटरमीडिएट यानी 12वीं राज्य बोर्ड की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। बुधवार शाम उत्तराखंड सरकार ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इससे पहले, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति के बाद उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में भी इंटरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है। इस संबंध में बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम आदि उपस्थित थे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में भारत सरकार एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा को निरस्त किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंटरमीडिएट में किसी भी छात्र को अनुतीर्ण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड के मानकों एवं निर्णय के अनुसार, प्रदेश में भी तदनुसार कार्ययोजना तैयार करने के भी उन्होंने निर्देश दिए तथा सीबीएसई द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया का अनुपालन किये जाने की बात कही।

बैठक के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि देश में कोरोना के हालात देखते हुए केंद्र सरकार एवं सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों एवं राष्ट्रहित में इंटरमीडिएट परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उसका वे स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हैं। प्रदेश सरकार का यह निर्णय कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश, छात्रों शिक्षकों एवं अविभावकों के व्यापक हित में लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News