उत्तर प्रदेश :बिजली गिरने से एक महिला सहित दो की मौत ,एक घायल
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ही रही भारी वर्षा के दौरान दो अलग अलग जगहों पर बिजली गिरने से एक महिला सहित दो की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-07 11:52 GMT
प्रतापगढ़ । उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ही रही भारी वर्षा के दौरान दो अलग अलग जगहों पर बिजली गिरने से एक महिला सहित दो की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य घायल हो गया है।
बिजली गिरने की एक घटना कल देर शाम थाना बाघराय के फूलपुर मोरी गांव के निवासी रामकुमार के पुत्र राकेश (13) की बिजली गिरने से मौत हो गयी जबकि उसका साथी प्रदीप घायल हो गया । यह दोनों मवेशी चराने गये थे।
दूसरी घटना थाना रानीगंज के जामताली शुक्लान गांव मे घटी जहां पर कच्चा मकान गिरने से ननका पाल (56) की मृत्यु हो गयी , जिले के बिभिन्न जगहों से कच्चा मकान गिरने का समाचार मिल रहे हैं।