उत्तर प्रदेश :पुजारी समेत दो की पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक मंदिर की पुजारी सहित दो लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-17 14:11 GMT
देवरिया । उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक मंदिर की पुजारी सहित दो लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्र ने यहां बताया क्षेत्र के सकरापार गांव में सुबह करीब छह बजे मोती यादव (65) गांव के मंदिर पर पूजा पाठ कर रहे थे कि गांव का ही युवक पिन्टू पटेल(27) ने मोती यादव की ईंट, पत्थर तथा लाठी से मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पिन्टू की मानसिक दशा खराब थी। मोती यादव की हत्या के प्रतिशोध में कुछ लोगों ने पिन्टू की मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।