उत्तर प्रदेश: 33 गोवंश के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
देवरिया के बरहज क्षेत्र में पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 33 गोवंश बरामद किये;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-10 14:02 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र में पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 33 गोवंश बरामद किये।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर शाम बरहज रेलवे क्रासिंग के पास नाकेबंदी की। इस दौरान उन्होने वहां से गुजर रहे दो कंटेनरों को रोक कर 33 गोवंश पशुओं को बरामद किया।
उन्होने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक में सवार मुरादाबाद निवासी तौशीफ, रामपुर निवासी मुस्तफा और मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। पशुओं को वध के लिये बिहार ले जाया जा रहा था।
आरोपी तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।