उत्तर प्रदेश :खाद्य तेलों के दो प्रतिष्ठानों पर आयकर छापे

 उत्तर प्रदेश के बरेली में खाद्य तेलों के दो प्रतिष्ठानों के सभी ठिकानों पर एक साथ आयकर टीम ने छापे की कार्रवाई आज भी जारी;

Update: 2018-10-04 13:53 GMT

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में खाद्य तेलों के दो प्रतिष्ठानों के सभी ठिकानों पर एक साथ आयकर टीम ने छापे की कार्रवाई आज भी जारी है। 

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि कल शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार शाम तक पूरी होने की संभावना है। आयकर आयुक्त के निर्देशन में सुबह टीमों ने दर्जन भर जगहों को घेर लिया। बीएल और कियो फर्म पर छापे की कार्रवाई एक साथ हुई है जिससे कारोबारियों में अफरा-तफरी फैल गई है।

आशा खेड़ा और फरीदपुर संस्थानों के अलावा फॉर संबंधी कार्यालय और आवासों पर भी छापे मारे गये हैं । छापे की खबर मिलते ही श्यामगंज जैसा व्यस्त बाजार आनन-फानन में बंद हो गया । बताया जाता है कि इस बाजार में सबसे बड़ा खाद्य तेल कारोबार होता है।

Tags:    

Similar News