उत्तर प्रदेश:जमीनी विवाद को लेकर पोते ने मारी दादी को गोली

उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए झड़प में पोते ने अपनी ही दादी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया;

Update: 2018-09-23 13:14 GMT

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए झड़प में पोते ने अपनी ही दादी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

पुलिस ने आज बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर गांव में दो परिवारो के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था,जिसको लेकर आयेदिन दोनो पक्षो में कहासुनी होती रहती थी। झगडे से संबंधित एक परिवार के सदस्य भुवाल यादव के अनुसार इसी को लेकर शनिवार की देर रात दोनो पक्षो में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की पोते ने अपनी ही दादी को गोली मार दी। गोली लगने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

इस मामले में पुलिस ने पोते सहित तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News