उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के जरगो बाध पर मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या;

Update: 2019-07-03 15:26 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के जरगो बाध पर मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस आज बताया कि जरगो बाध में मछलियों के पालन एवं विक्रय के लिए सरकारी ठेका दिया गया है।

बाध में कोई मछलियों को नहीं पकड़ सके इसके लिए ठेकेदार ने देखरेख के लिये कुछ लोगों को काम पर लगा रखा है।

चुनार क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी अजीत सिंह(30) मंगलवार रात अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए जरगो बाध पर गया।

मछली पकड़ने से ठेकेदार के आदमियों ने उसे मना कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ गया और ठेकेदार के आदमी ने अजीत को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News