यूपी विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का प्रदर्शन
यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों ने स्वास्थ्य मुसीबत और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया.;
स्वास्थ्य मुसीबत को देखते हुए सुरक्षा और नए नियमों के साथ आज यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत हुई..लेकिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों ने स्वास्थ्य मुसीबत और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया..
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ.. पहले से ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि विधानसभा सत्र हंगामेदार रहेगा..लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया..हाथों में तख्ती लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक योगी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे... कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य मुसीबत लूट-पाट जैसे स्लोगन की तख्ती लिए हुए सपा के विधायकों ने विधानसभा गैलरी के बाहर और गेट नंबर 2 पर प्रदर्शन किया...सपा विधायक पीपीई किट पहनकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने बैठ गए..और सरकार की नाकामियों और खामियों को उजागर करने लगे.. विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप का रास्ता रोक लिया और स्वास्थ्य मुसीबत को लेकर कई सवाल पूछे...विधायकों ने कहा स्थिति काफी खराब होती जा रही है ..लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है... मंत्री जय प्रताप सिंह ने सभी विधायकों की बात सुनी और फिर अंदर चले गए..इस पूरे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है..इसलिए वो सिर्फ हंगामा कर रही है..बहरहाल यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.. अब देखना होगा शुक्रवार को विपक्षी पार्टियां किन-किन मुद्दों को प्रमुखता से सदन में उठाती हैं..