उत्तर प्रदेश :अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर की दवाई जब्त , मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के गैंसडी कोतवाली क्षेत्र के लठावर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास चल रहे अवैध औषधालय को सील कर औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को काफी मात्रा में दवाई जब्त की;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-26 11:25 GMT
बलरामपुर । उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के गैंसडी कोतवाली क्षेत्र के लठावर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास चल रहे अवैध औषधालय को सील कर औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को काफी मात्रा में दवाई जब्त की है।
औषधि निरीक्षक ओमप्रकाश के अनुसार सीएचसी लठावर के सामने चोरी छिपे बिना लाइसेंस के चल रहे मौर्या मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर औषधि क्रय विक्रय व भंडारण करते मिले स्टोर के संचालक संतोष कुमार निवासी लठावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर चार बोरी औषधि सील की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।