उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2019-07-03 14:35 GMT

हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डा़ यशपाल सिंह ने कहा की। उन्होंने बताया कि पिलखुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी मिलने पर तड़के करीब पौने चार बजे पुलिस बल के साथ दहपा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की।

खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी,जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये।

दमाशों की गोली थाना प्रभारी श्री सिंह की बुलट प्रूफ जैकेट में लगी,जिससे वह बच गये। इस बीच गोली लगने से उनकी जीप की लाइट टूट गई।

उन्होंने कहा कि घायल बदमाशों के पास से दो तमंचे और कुछ कारतूस और करीब 18 हजार की नकदी बरामद की गई हैं।

इनके खिलाफ लूट हत्या आदि के मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी पर 12000-12000 हजार रुपये का इनाम इनाम घोषित है। घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News