उत्तर प्रदेश : तेज आंधी के दौरान पेड़ गिरने से दो बालिकाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के गोण्डा में आयी तेज आंधी के दौरान नवाबगंज क्षेत्र में पेड़ गिरने से दो बालिकाओं की दबने के कारण मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 12:06 GMT
गोण्डा । उत्तर प्रदेश के गोण्डा में आयी तेज आंधी के दौरान नवाबगंज क्षेत्र में पेड़ गिरने से दो बालिकाओं की दबने के कारण मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदरपुर गांव की 15 वर्षीय किशोरी श्वेता और 14 वर्षीय काेमल बुधवार शाम बाग में आम बीन रही थी। इस दौरान अचानक आयी तेज आंधी से पेड़ गिर गया और उसके नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।