उत्तर प्रदेश : तीन वाहन चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 16:52 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद की।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यहां बताया कि संतपुर मिश्रौलिया के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल बेचने जा रहे तीन वाहन चोरों हेमन्त कुमार, दिनेश यादव तथा अमरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों को गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों से चोरी किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह से पुलिस को कई आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिली है।
पुलिस अधीक्षक ने चोरों को पकड़ने वाले पुलिस दल को पांच हजार रूपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है।