उत्तर प्रदेश : जौनपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र में ट्रक में घुसने से कार सवार तीन लोगों की मौत;

Update: 2019-06-27 13:55 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र में ट्रक में घुसने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा की आज आधी रात के बाद यह हादसा उस समय हुआ जब मिर्जापुर की तरफ तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया और पीछे आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक मे जा घुसी।

उन्होने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे एक तेज रफ्तार ट्रक मिर्जापुर की तरफ से जा रही थी, ट्रक के पीछे एक कार भी तेज रफ्तार में चल रही थी जिसमें रामपुर निवासी विकास विश्वकर्मा ( 23 ), डॉ. दिनेश विश्वकर्मा (35) और सुनील कहार (22) सवार थे।

इस दौरान ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और कार ट्रक के पीछे हिस्से में समा गयी।

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आगे जा रहे ट्रक का ड्राइवर दुर्घटना को देखकर मौके से भाग गया।

Full View

Tags:    

Similar News