उप्र: फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर का शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश में हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर स्थित एक खाद फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी;

Update: 2019-01-21 13:25 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर स्थित एक खाद फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने साेमवार को यहां बताया कि शाहजहापुर स्थित कृभको श्याम खाद फैक्ट्री के मैकेनिकल विभाग में डिप्टी मैनेजर पारसनाथ यादव का शव रविवार रात को देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर -हरदोई रोड पर ककवाही गांव के पास पड़ा मिला।

शव के कुछ दूरी पर उसकी कार बरामद की गई। मृतक अपने परिचित शैलेंद्र यादव के साथ लखनऊ गया था। घटना के बाद से उसका साथी फरार बताया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मृतक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी थी। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News