मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में पांचवें चरण के चुनाव के लिए गोंडा पहुंचे। जहां जनसभा कों संबोधित करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा।;

Update: 2017-02-24 15:07 GMT

गोंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में पांचवें चरण के चुनाव के लिए गोंडा पहुंचे। जहां जनसभा कों संबोधित करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा। साथ ही पीएम ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी ज़ोरदार हमला बोला और कहा कि हमारे देश में झूठ फैलाने वालों की कमी नहीं है।

मोदी ने  नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन पर विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि 11 मार्च को चुनावों के परिणाम आएंगे और 13 को केसरिया होली खेली जाएगी। पीएम ने बीजेपी की सरकार बनने पर छोटे किसानों की कर्ज माफी का वादा दोहराया।

 

Tags:    

Similar News