उत्तर प्रदेश : आगरा में प्रेमी युगल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश में आगरा के कागारोल क्षेत्र में एक प्रेमी-युगी के शव मिले ,जिनकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उन्हे मौत के घाट उतार दिया;

Update: 2019-06-27 13:03 GMT

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के कागारोल क्षेत्र में एक प्रेमी-युगी के शव मिले ,जिनकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उन्हे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कागल इलाके में प्रेमी-युगल के शव पड़े मिले।

उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त खैरागढ़ इलाके के गौरऊ निवासी मंगल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र श्यामबीर और कछपुरा निवासी मोहनलाल कुश्वाह की 17 वर्षीय पुत्री पूजा के रुप में की गई है। 

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम के संबंध थे। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने कागारोल इलाके में लाकर उनकी लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Full View

Tags:    

Similar News