उत्तर प्रदेश: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहबाद क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-09 16:38 GMT
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहबाद क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुसमा गांव निवासी जितेंद्र (22) और डबलू कल रात शाहबाद बाजार से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
इस बीच शाहबाद-मंझिला मार्ग पर फतेहपुर गाजी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।