उत्तर प्रदेश :छह बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत छह बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की;

Update: 2018-10-28 17:42 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत छह बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि बनकटा क्षेत्र के शातिर बदमाश देवेन्द्र सिंह यादव, डान सिंह यादव, रोहित यादव, रंजीत यादव, अमित राय और ब्रह्मा यादव के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गयी है। ये बदमाश संगठित गिरोह बनाकर अपराध कारित कर धन अर्जित करते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इनके भय से समाज में कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने, गवाही देने से डरता है। इनका समाज में आतंक व्याप्त है। इस सम्बन्ध में बनकटा थाने में गिरोहबन्द अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Tags:    

Similar News