हाथरस मामले पर BJP विधायक के विवादित बोल, लड़कियों को संस्कार देने से रुकेगा दुर्व्यवहार

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार संस्कार के साथ रुक सकता है;

Update: 2020-10-04 12:57 GMT

हाथरस: हाथरस की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. हर कोई पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विपक्ष का हल्लाबोल जारी है..जिससे योगी सरकार बुरी तरह से घिर गई है…लेकिन अब उसकी मुश्किलें और बढ़ने वाली है…क्योंकि बीजेपी नेता ने आरोपियों को लेकर नहीं बल्कि लड़कियों को लेकर ऐसा घटिया बयान दिया है…जिससे बीजेपी की सोच साफ झलकती है…अब विधायक के बयान पर बवाल बढ़ना तय है.देश में हो हल्ला मच रहा है. जंतर मंतर से लेकर लखनऊ तक लोगों का गुस्सा फूट रहा है…बेटियां आवाज उठा रही हैं, सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं…लेकिन मोदी और योगी सरकार मौन बनी हुई है…पीएम मोदी एक अल्फाज तक नहीं कहते. योगी के चेहरे पर दुख तक नहीं झलकता…लेकिन वहीं बीजेपी नेता इस मामले पर खूब बोलते हैं और ऐसा बोलते हैं, कि देश को शर्मसार करते हैं अपनी घटिया सोच को दिखाते है, आरोपियों को पकड़ने की बजाय लड़कियों को ही संस्कार का पाठ पढ़ाते हैं. हाथरस मामले को लेकर बलिया के बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है… मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार संस्कार के साथ रुक सकता है, शासन और तलवार के साथ नहीं'। सभी माता-पिता अपनी लड़कियों को अच्छे संस्कार देते हैं, तभी ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं. अब जब विधायक जी अपना ज्ञान बखारेंगे, तो सियासी गलियारों में बवाल तो मचेगा ही. कांग्रेस ने उनके बयान की निंदा की है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के कारण, उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए सबसे कमजोर जगह बन गया है। ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए …अब विपक्ष का योगी सरकार को घेरना लाजिमी है. क्योंकि जब नेता ही समाज में आरोपियों को रोकने की जगह बेटियों पर लगाम लगाएंगे, तो भला बेटियों को सुरक्षा कौन देगा…अब सवाल उठता है कि क्या देश में बेटियों को खुलकर जीने का अधिकार नहीं है. क्या घटिया सोच की वजह से लड़कियों को अब भी घुटकर जीना होगा…

 

 

Tags:    

Similar News