उत्तर प्रदेश : महोबा में बदमाशों ने विवाहिता से लूटे जेवर और नकदी
उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक विवाहिता के जेवर और नगदी लूट की घटना को अंजान दिया।;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महबा के महोबकंठ क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक विवाहिता के जेवर और नगदी लूट की घटना को अंजान दिया।
पुलिस उपाधीक्षक अवध सिंह ने आज कहा कि टिकरिया गांव का निवासी जगदीश यादव अपनी पुत्र वधू बबीता और पौत्र के साथ झांसी जिले के गांव मोथी कटरा से मंगलवार शाम को घर आ रहे थे।
इस बीच गांव के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिससे वे जमीन पर गिर गये।
उन्होंने कहा कि बदमाशों ने इसके बाद जगदीश के साथ मारपीट की और उन्हें तमंचे से आतंकित कर दिया। बदमाशों ने उनकी बहू बबीता के सारे जेवर तथा नकदी लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
मोटरसाइकिल से गिरने से जगदीश के पुत्र के सिर में चोट आई है। उसे पनवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
कराया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।