उत्तर प्रदेश: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-24 15:50 GMT
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गोराबाजार पुलिस लाईन रोड निवासी एक नौ वर्षीय बालिका सुबह दूध लेने गयी थी। इस बीच पड़ोस के युवक प्रदीप यादव ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
बालिका द्वारा शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। बालिका के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बालिका को मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेज दिया है।