उत्तर प्रदेश  : प्रतिबंधित पशुवध के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,तीन गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के उसका बाजार क्षेत्र के परसा शुक्र अल्लाह गांव के बाहर एक गोवंशीय पशु के वध के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2018-06-16 10:58 GMT

सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के उसका बाजार क्षेत्र के परसा शुक्र अल्लाह गांव के बाहर एक गोवंशीय पशु के वध के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल ने बताया की शुक्रवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News