चोटिल मोहम्मद आमिर की जगह लेंगे उस्मान

श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल मोहम्मद आमिर के स्थान पर उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया है;

Update: 2017-10-09 17:42 GMT

लाहौर। श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल मोहम्मद आमिर के स्थान पर उस्मान खान को टीम में शामिल किया गया है। 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दाई पिंडली में दर्द की शिकायत हुई। 

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक वह चोट के कारण वापस पवेलियन लौट गए थे। अगले दिन वो दोबारा गेंदबाजी करने आए, लेकिन एक बार फिर उन्हें दर्द हुआ। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया जिसमें उनकी पिंडली में चोट का पता चला। 

उन्हें तीन सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। वह इस चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। साथ ही टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं। 

उस्मान पिछले दो साल से चयनकर्ताओं की नजरों में थे। उन्होंने 2013 में टी-20 में पदार्पण किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए चार टी-20 मैच खेले हैं। 
 

Tags:    

Similar News