सीवर लाईन बननाने में हो रहा घटिया सामग्री का इस्तेमाल

गाजियाबाद नगर निगम का हाल कुछ ऐसा है की यहां हर काम में एक नया घोटाला सामने आ जाता है। कोई ऐसा काम नहीं है;

Update: 2017-05-04 11:08 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम का हाल कुछ ऐसा है की यहां हर काम में एक नया घोटाला सामने आ जाता है। कोई ऐसा काम नहीं है। जिस पर सवालिया निशान न खड़े हो । जहां जहां ऐसे  मामले सामने आते है वंही उसकी जांच की बात कहकर उसे ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है।

ताजा मामला वार्ड नंबर-39 का है। जहां इस वार्ड के नासिरपुर इलाके में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इस सीवर लाइन में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। पीली ईंटे और नाम मात्र की रोड़ी और सीमेंट लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं सीवर से घरों का कनेक्शन करने के नाम पर भी जमकर वसूली की जा रही है।

गाजियाबाद के वार्ड नंबर -39 के नासिरपुर इलाके में आजकल अवस्थापना निधि से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। करीब 90 लाख के इस काम  को लेने वाली फर्म ने ये काम आगे एक ठेकेदार को अपना कमीशन लेकर सौंप दिया।अब ये ठेकेदार अपनी मर्जी से यहां सारे। अंको को तक पर रखकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है।

सीवर के टेंक बनाने में पीली ईंटे और काम मात्र में सीमेंट और रोड़ी लगायी जा रही है । लोगों का आरोप है की घटिया निर्माण तो हो ही रहा है। इसके अलावा यहां सीवर लाइन से घरों की लाइन जोड़ने के नाम पर भी दो दो हजार रुपये मांगे जा रहे है। पानी की लाइन को तोड़कर उसे जोड़ने के नाम पर भी जबरन वसूली हो रही है। यहां हो रहे घटिया निर्माण को लेकर लोगो ने इलाके के पार्षद से भी इसकी शिकायत की।लेकिन उन्होंने इसको नजरअंदाज कर दिया।

इसके अलावा निगम अधिकारियो से भी इसकी शिकायत की गयी मगर सब कानों में तेल डालकर मूकदर्शक बने बैठे रहे।जब हमने इस बारे में निगम अधिकारियो से बात की तो उन्होंने इस पर जांच कर कारवाही करने की बात की। गाजियाबाद नगर निगम का ये बस अकेला मामला नहीं है। यहां निर्माण से जुड़े ज्यादातर मामलो में इसी तरह की घपलेबाजी चल रही है। सरकार  के बदलने के बाद लगा की ऐसे घोटालो पर अंकुश लगेगा लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। इसकी बड़ी वजह ये है की जो अधिकारी सपा के समय में खुलेआम सारे नियमों को तक पर रखकर अपनी जेबें भरते रहे वही अभी भी यहां जमे हुए है और उनकी सरपरस्ती में ये सब अब भी जारी है।

Tags:    

Similar News